आत्मनिर्भर स्मार्ट ग्रीनहाउस

आत्मनिर्भर स्मार्ट ग्रीनहाउस


हमारे देश में बहुत से ऐसे किसान हैं जो नई तकनीक से कोसों दूर हैं इसमें से एक है स्मार्ट ग्रीनहाउस स्मार्ट ग्रीनहाउस इफेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विकसित तकनीक है



जिसमें कंप्यूटर और सेंसर मॉनिटरिंग के साथ आपके पूरे प्रिमा उस को कंट्रोल करते हैं इसमें किसी इंसानी कार्य की सहायता नहीं ली जाती में सारी चीजें कंप्यूटर द्वारा कंट्रोल की जाती है एक जगह बैठे आप पूरा ग्रीनहाउस कंट्रोल कर सकते हैं कंप्यूटर की सहायता से समय-समय पर सिंचाई के लिए होगा न्यूट्रीशन का और तापमान का ध्यान रखा जाता है और फसल के अनुसार यह सब चीजें कंट्रोल की जाती है और बदली जाती है रिमोट जजमेंट तकनीक के द्वारा सभी चीजों को कंट्रोल किया जाता है और शेड्यूल भी किया जा सकता है इससे यह भी कंट्रोल किया जा सकता है कि हमें फसल की हार्वेस्ट इन कब करनी है बाजार के अनुसार फसल की पैदावार ले सकते हैं यह तकनीक हाल ही में बहुत से पश्चिमी देशों में उपयोग में लाई गई है जिससे बड़े-बड़े हुई ना उसमें सेंसर लगे होते हैं और घुलनशील खाद को स्प्रिंकलर में कनेक्ट करा होता है जिससे कंप्यूटर आवश्यकतानुसार चलाते और बंद करते रहते हैं और फसलों का सारा डाटा कंप्यूटर में सेव किया जाता है जिसको भविष्य में खोज के तौर पर उपयोग में लाया जाता है इससे ग्रीन हाउस में काम करने वाले मजदूरों की भी काम आवश्यकता होती है ग्रीन हाउस पूरा स्वचालित होता है और यह समय-समय पर पौधों की आवश्यकता अनुसार पानी तापमान और खाद का ध्यान रखता है जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होती है और फसल पूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर रहती है यह बीमारियों को भी डिटेक्ट कर लेता है जिस से होने वाले नुकसान में कमी आती है और किसान की आमदनी बढ़ती है