जामफल ( अमरूद / Amrood /  Guava ) की नई किस्म

जामफल ( अमरूद / Amrood / Guava ) की नई किस्म


जो मात्र 1 साल मे किसानों को अच्छा उत्पादन दे रही है


गोल्डन ताइवान पिंक अमरूद / Golden Taiwan Pink Guava
जो मात्र 1 साल मे किसानों को अच्छा उत्पादन दे रही है और किसानों की आय बढ़ाने में सहायता कर रही है जिसको कम दूरी पर लगाकर जैसे 4×8 = 1361 (पोधे/एकड़), 5×8 = 1089 (पोधे/एकड़), 4×9 = 1210 (पोधे/एकड़), 5×9 = 968 (पोधे/एकड़),

Which is giving good production to the farmers in just 1 year and is helping to increase the income of the farmers, which by planting at a short distance like

4×8 = 1361 (plant/acre), 5×8 = 1089 (plant/acre), 4×9 = 1210 (plant/acre), 5×9 = 968 (plants/acre),

कम जगह से ज्यादा उत्पादन जिसमें किसान प्रति एकड़ बहोत कम खर्च मे 2 से 3 लाख रुपये काम रहा है पोधे लैब में एक विशेष प्रकार की तकनीक से तैयार किया जाता है जिससे उसमें जल्दी ओर ज्यादा फल प्राप्त होता है

More production from less space, in which farmer is working 2 to 3 lakh rupees per acre at very low cost. Plants is prepared in the lab with a special type of technology, which gives faster and more fruit in it.

मुनाफ़ा

पहले साल से ही फल देना शुरू कर देता है, पहले साल में 10 किलो तक फल और हर साल यह बढ़ता जाता है, और दूसरे साल में 20 से 25 किलो तक पल का उत्पादन होता है, अगर हम बाजार भाव 30 से ₹40 किलो तक का भी लेते हैं तो एक पौधा में 300 से ₹400 तक कमाई देता है और हम 1 एकड़ का अनुमान लगाएं तो यह 300000 से ₹400000 की अनुमानित कमाई हमें होती है जो हमारे किसान भाइयों की आय को 10 गुना करने में मदद करता है और हम इसके बीच में इंटर क्रॉपिंग मॉडल में अन्य फसलें भी ले सकते हैं जैसे प्याज, हल्दी.

Profit

Starts to bear fruit from the first year itself, in the first year up to 10 kg of fruit and every year it increases, and in the second year 20 to 25 kg of pal is produced, if we take the market price of 30 to ₹ 40 kg Even if we take up to ₹ 300 to ₹ 400 in a plant and if we estimate 1 acre, then it gives us an estimated income of ₹ 300000 to ₹ 400000, which helps to increase the income of our farmer brothers 10 times. And we can also take other crops like onion, turmeric in the intercropping model in between.

विशेषताएं

ताइवान पिंक अमरूद की मुख्य विशेषताएं यह लंबे समय तक खराब हुए बिना रह सकता है और इसको हम 8 से 10 दिन तक रोक सकते हैं जिससे कि व्यापारी इसको एक लंबे समय तक बेच सके और वह अपना मुनाफा कमा पाए जिससे इसके भाव भी ज्यादा मिलते हैं यह पिंक कलर का होने के कारण दिखने में सुंदर होता है और ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और स्वाद में भी एक अलग ही मिठास होती है जो आपको इसका स्वाद कभी नहीं भूलने देती जिससे ग्राहक इसकी अधिक से अधिक मांग करते हैं

Features

Main Features of Taiwan Pink Guava It can last for a long time without getting spoiled and we can keep it for 8 to 10 days so that the trader can sell it for a long time and he can earn his profit which makes its price even higher It is beautiful in appearance due to its pink color and attracts the customers and it also has a different sweetness in the taste which never let you forget its taste, due to which customers demand it more and more..


स्त्रोत:- जितेंद्र पाटीदार (जानकारी, पौधे और बीज) संपर्क करे:- 9770269992