PSB फास्फेट सोलूलेबल आग्रेनिज्म
PSB फास्फेट सोलूलेबल आग्रेनिज्म यह एक सूक्ष्म जीवाणु है मिट्टी में फास्फेट घुलनशील व अघुलनशील दोनों अवस्थाओं में पाया जाता है जो मिट्टी में उपस्थित अघुलनशील फास्फेट को घुलनशील बनाने में मदद करता है यह जीवाणु एक तरफ से और अघुलनशील पदार्थ को पचाता है फसलों में जो फास्फेट दिया जाता है उसमें से और अघुलनशील होने के कारण 10 से 25% ही उपयोग कर पाते हैं इस सूक्ष्मजीव की सहायता से फास्फेट का उपयोग कर फसलों की पैदावार 15 से 30% तक बढ़ाई जा सकती है