कम जमीन में ज्यादा मुनाफा, कम जमीन में भी आप करोड़ों कमा सकते हैं चंदन की खेती से

कम जमीन में ज्यादा मुनाफा, कम जमीन में भी आप करोड़ों कमा सकते हैं चंदन की खेती से


हमारे देश में कई ऐसे किसान हैं जिनके पास बहुत कम जमीन है और वह भी एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं जिसके लिए हम आज लेकर आए हैं चंदन की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी जिससे हर छोटा किसान भी अधिक मुनाफा कमा सकता है इससे आप बहुत कम जमीन में करोड़ों की कमाई कर सकते हैं इससे कमाई करना और भी आसान है फिर आपका स्वागत है किसान उपज डॉट कॉम पर आइए शुरू करते हैं चंदन की खेती



चंदन के पौधे वह मिट्टी का चयन

वैसे तो चंदन की खेती देश में हर जगह की जा सकती है और इसके पौधे भी आप किसी भरोसेमंद आप सभी से ले सकते हैं लाल चंदन लाल मिट्टी में अच्छी तरह से उठ जाता है और इस की नर्सरी तैयार करने के बाद ही इसकी खेती स्टार्ट करें या आप इसकी नर्सरी किसी नर्सरी से भी खरीद सकता है उसके पौधों को खरीदने के बाद आप की खेती की शुरुआत कर सकते हैं

बुवाई का समय व सिंचाई

चंदन का पौधा आप वर्षा ऋतु में लगा सकते हैं पर विशेषकर आप ध्यान रखें कि चंदन अपने आदि पोषक तत्वों की ही कमी पूरी कर सकता है आदि पोषक तत्वों के लिए वह अपने पास स्थित पेड़ों की जड़ों पर निर्भर रहता है इसे आप किसी बगीचे में लगाएं तो ज्यादा अच्छा मुनाफा होगा और ज्यादा अच्छे तरीके से इसका विकास होगा आप किसे सहजन या फिर अनार के बगीचों में भी लगा सकते हैं जिससे आपको दुगुना लाभ होगा और बीच में खाली स्थानों पर भी आप हल्दी जैसी चीजों की खेती कर सकते हैं बारिश के समय चंदन के पेड़ों का तेजी से विकास होता है सिंचाई गर्मी में मिट्टी की नमी पर निर्भर करती है अधिक सूख जाने पर से सिंचाई की आवश्यकता होती है

कहां और कैसे लगाएं चंदन के पौधे

चंदन के पौधे लगाने के लिए आप किसी बगीचे में भी लगा सकते हैं सजन या फिर अनार के बगीचे या इनका नया बगीचा लगा रहे हैं तो वहां भी आप चंदन लगा सकते हैं जिससे एक आय का स्त्रोत और मिलेगा और चंदन का भी विकास अच्छी तरह होगा और साथ में आप बीच में खाली रखे स्थानों पर हल्दी जैसी खेती करके और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं आप इसे 10 बाय 10 फीट की दूरी पर लगा सकते हैं और बीच में एक लाइन में आप अनार्य सर्जन के पौधे लगा सकते हैं जिससे 10 सीट वाली जगह में एक्टर जैसे उपकरणों के निकले में आसानी होगी और खेत की जुताई और कपड़ा नियंत्रण में आसानी रहेगी या फिर आप नीम के पेड़ भी लगा सकते हैं तीन या चार चंदन के पेड़ों के बाद आप एक नीम का पेड़ लगा सकते हैं जिससे कई तरह के कीट नियंत्रण भी होंगे

चंदन की कटाई का सही समय

चंदन का पेड़ जब 15 साल का हो जाता है तब उसकी लकड़ी अच्छी मानी जाती हैखुदा लगाने के 5 से 8 साल बाद इसके लकड़ी में खुशबूदार लकड़ी और रस्ता लकड़ी बनने लगती है जिसे बेचने पर एक अच्छा मुनाफा मिलता है आप इसे 15 साल बाद काटे तो यह एक बहुत अच्छा मुनाफा आपको देगा

बाजार भाव

हमारे देश में चंदन की इतनी मांग है कि हम उसकी आपूर्ति नहीं कर पाते देश में जितनी चंदन की मांग है हम उसका 30% भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए इसे बाहर विदेशों से आयात किया जाता है इसे हम इस देश में ही हुआ कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं चंदन की लकड़ी 5 से ₹10000 किलो के भाव में बेची जा सकती है वह पांच से ₹7000 स्क्वायर क्यूब में भी इसका भाव रहता है एक पेड़ से औसतन 20 से 40 किलो तक अच्छी लकड़ी प्राप्त होती है इसे आप 10000 रुपए के मिनिमम भाव पर भी भेजते हैं तो ₹200000 तक एक पेड़ से आपको आमदनी होती है ऐसे सो पेड़ों से आप तो करोड रुपए तक की आमदनी कर सकते हैं

अवश्य ध्यान रखें

चंदन की खेती के लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है हां पर कटाई के समय आपको वन विभाग से एनओसी लेना होता है जिससे कि यह पता चल सके कि यह चोरी का चंदन नहीं है और इसके लिए आप अपने जिले के कृषि कॉलेज से आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं सरकार भी इसमें आपको सहयोग प्रदान करेगी और अधिक जानकारी के लिए आप वशी कॉलेज या हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से भी जानकारी ले सकते हैं